किन्नौर में दर्दनाक सड़क हादसा , 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार , एक की मौत

किन्नौर में सांगला रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सांगला रोड पर पलिंगचे नामक स्थान पर एक वाहन एचपी 06-0732 सडक़ से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे

Jul 19, 2025 - 18:22
 0  39
किन्नौर में दर्दनाक सड़क हादसा , 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार , एक की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  19-07-2025
किन्नौर में सांगला रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सांगला रोड पर पलिंगचे नामक स्थान पर एक वाहन एचपी 06-0732 सडक़ से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे। 
इस दुर्घटना में चरण सिंह पुत्र इंद्र लाल गांव व डाकघर सांगला जिला किन्नौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्ञान कुमारी वाइफ ऑफ जोगिंद्र सिंह गांव रंगारी पोस्ट ऑफिस सराहन जिला शिमला उम्र 43 घायल हुई हंै। ज्ञान कुमारी का स्वास्थ्य उपचार सीएचसी सांगला में चल रहा है। किन्नौर पुलिस द्वारा मृतक चरण सिंह को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सांगला ले जाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow