उपायुक्त ने किन्नौर की 20 ग्रामीण महिलाओं को बागवानी अध्ययन भ्रमण के तहत हरियाणा के लिए किया रवाना
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज बागवानी अध्ययन मिशन के तहत जनजातीय जिला किन्नौर के पूह, कल्पा व निचार विकास खण्ड की 20 ग्रामीण महिलाओं को हरियाणा राज्य में बागवानी भ्रमण के लिए ले जा रहे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पिओ 25-03-2025
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज बागवानी अध्ययन मिशन के तहत जनजातीय जिला किन्नौर के पूह, कल्पा व निचार विकास खण्ड की 20 ग्रामीण महिलाओं को हरियाणा राज्य में बागवानी भ्रमण के लिए ले जा रहे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला किन्नौर की ग्रामीण महिलाएं हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगी तथा वहां पर डेयरी की आधुनिक तकनीकों पर जानकारी प्राप्त करेंगी ताकि जिला किन्नौर में दूध उत्पादान में बढ़ौतरी दर्ज हो सके।
इसके अतिरिक्त बागवानी भ्रमण में अनुसंधान केंद्र घरोण्डा में ट्रॉपिकल फल उत्पादन पर जानकारी हासिल करेंगे व हरियाणा राज्य में प्रगतिशील किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती सहित पशुधन पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि जिला में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल मिल सके।
इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद्र सिंह नेगी, बागवानी विशेषज्ञ डॉ. शमशेर नेगी, डॉ. अजित नेगी सहित उद्यान विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






