सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान अवश्य करें सभी नागरिक, विशेषकर युवा : उपायुक्त
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 25-01-2025
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे हर एक मोती आपस में मिल कर सुंदर माला का निर्माण करते हैं वैसे ही हर एक व्यक्ति के मतदान से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ”वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालें हम” है तथा वाक्य में मतदान की महत्ता अर्थपूर्ण ढंग से शामिल है। मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि यह दिवस बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाता है ताकि पात्र मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस भी है। 25 जनवरी, 1971 को इस पहाड़ी प्रदेश को 18वें स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संदेश भी प्रसारित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ की छात्रा साक्षी व छात्र साहिल, राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ की छात्रा नेन्सी नेगी, आईटीआई रिकांग पिओ की छात्रा शभनम व प्रियंका ने मतदान के महत्व बारे भाषण प्रस्तुत किया।
इसके अलावा डाईट रिकांग पिओ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा आईटीआई के छात्रों द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा इन सभी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त ओम प्रकाश यादव, तहसीलदार निर्वाचन जी.आर सक्सेना, तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल, जिला कोषाधिकारी रतन बहादुर गिरी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
What's Your Reaction?