केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी बड़ी सौगात, 93.55 करोड़ सहित कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती आई है। प्रदेश को मजबूती देने के लिए केंद्र ने कभी भी किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी
प्रधानमंत्री मोदी व नितिन गडकरी का आभार,प्रदेश के विकास में नहीं छोड़ी कोई कमी: अजय राणा
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 23-11-2025
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देती आई है। प्रदेश को मजबूती देने के लिए केंद्र ने कभी भी किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मात्र केंद्र से प्राप्त धनराशि का श्रेय लेकर जनता को भ्रमित करने और वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि केंद्र सरकार हिमाचल के व्यापक विकास के लिए निरंतर काम कर रही है।
भाजपा नेता अजय राणा ने बताया कि राज्य सरकार के निरंतर और प्रभावी प्रयासों का ही परिणाम है कि भारत सरकार ने नैशनल हाईवे–154A के संवेदनशील स्थानों पर तटबंधों की विशेष मरम्मत के लिए लगभग 93.55 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी और मार्ग सुरक्षित व सुगम बन पाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हिमाचल प्रदेश की जनता हमेशा आभारी रहेगी। उनके सहयोग से प्रदेश की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को CRIF के तहत मंजूरी मिली है, जिनमें शामिल हैं—
मंडी–गग्गल–चैल चौक–जंजैहली सड़क के पुनर्निर्माण हेतु ₹137.40 करोड़,जेजों मोड़ से टाहलीवाल लिंक रोड के स्तरोन्नयन हेतु ₹48.69 करोड़,कुल्लू में ब्यास नदी पर मौहल स्थित पिरडी–तलोगी के बीच 110 मीटर डबल लेन मोटरेबल ब्रिज के लिए ₹28.35 करोड़।
अजय राणा ने बताया कि वह स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी से मिलकर इन परियोजनाओं को CRIF में शामिल किए जाने का आग्रह कर चुके थे, क्योंकि हालिया आपदा के कारण ये सड़कें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इन परियोजनाओं के स्वीकृत होने से न केवल आपदा प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी बल्कि प्रदेश में पर्यटन को भी नई गति प्राप्त होगी।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नितिन गडकरी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निरंतर समर्थन से प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
What's Your Reaction?

