दर्दनाक :रोहड़ू के रमटेड़ी में खाई में गिरी कार, हादसे में दम्पति की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू के टिक्कर में रमटेड़ी के पास शनिवार को सड़क हादसे में खारला स्कूल के मुख्य अध्यापक और उनकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-11-2025
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू के टिक्कर में रमटेड़ी के पास शनिवार को सड़क हादसे में खारला स्कूल के मुख्य अध्यापक और उनकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। एक कार एचपी 10 बी 5947 एक सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
गाड़ी में पति-पत्नी सवार थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से हादसे में घायल हुए दंपत्ती को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकालकर टिक्कर अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित किया।
मृतकों की पहचान राजेश रेस्टा (54), पुत्र माठु राम रेस्टा, पत्नी लीला (50), गांव रमटेड़ी, डाकघर धराड़ा, तहसील टिक्कर के रूप में हुई है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?

