अनिरुद्ध सिंह ने चमियाणा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास व उद्घाटन
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रविवार को चमियाणा पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-11-2025
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रविवार को चमियाणा पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत ने अपनी जमीन अपने हक में रखी है जोकि प्रेरणादायक है। पहले चमियाणा बहुत बड़ी पंचायत हुआ करती थी।
इस पंचायत के लिए सबसे बड़ा विकास कार्य चमियाणा अस्पताल है जोकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की वजह से बन पाया है। 2000 करोड़ रुपए के आसपास यहां पर इन्वेस्ट होने की संभावना है। इस वजह से आसपास के क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल रहा है। इस पंचायत के तहत आने वाली सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से पक्का किया जाएगा।
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत 230 सड़कें बन रही हैं। हाल ही में 80 सड़कों को एफआरए की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण डिवीजन कसुम्पटी भट्टाकुफर में खोलने करने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले कुछ महीने में यह प्रक्रिया पूरी होगी। इसके लिए 4.50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
कसुम्पटी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में पांच 5 सब स्टेशन विद्युत विभाग की ओर से स्थापित किए गए थे। इसके साथ बिजली विभाग के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में नए ट्रांसफर स्थापित करने का कार्य भी तीव्र गति से चला हुआ है।
उन्होंने कहा कि भट्ठाकुफ़र में सड़क धंसने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गड्ढे के 32 मीटर नीचे टनल बन रही है। मुख्यमंत्री के ध्यान में सारा मामला उठाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा इसको लेकर जांच बैठाई गई है। इस गड्ढे को न भरने के आदेश दिए है ताकि पहले सारी जांच प्रक्रिया पूरी हो सके। यहां लोगों के घरों में दरारें आना शुरू हो गई है। यह लड़ाई आम जन की है।
एनएचएआई के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भट्ठाकुफर में कानूनगो सर्किल स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगली कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर नया पटवार सर्कल खोला जाएगा। संजौली पटवार सर्कल का नाम बदला जाएगा जिसके लिए प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है।
What's Your Reaction?

