चोरी हुए मोबाइल तलाशने के मामले में उत्तर भारत में 5 वें स्थान पर शिमला, केंद्रीय दूरसंचार विभाग ने किया सम्मानित
केंद्रीय संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग की ओर से क्यारीघाट में उत्तर क्षेत्रीय टेलीकॉम सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस दौरान दूरसंचार विभाग ने संचालित सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) योजना के तहत खो गए या चोरी हुए मोबाइल फोन की रिकवरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-11-2025
केंद्रीय संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग की ओर से क्यारीघाट में उत्तर क्षेत्रीय टेलीकॉम सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस दौरान दूरसंचार विभाग ने संचालित सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) योजना के तहत खो गए या चोरी हुए मोबाइल फोन की रिकवरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित किया।
शिमला ने पूरे उतर भारत में 5वां स्थान हासिल किया। वहीं शिमला प्रदेश भर में में पहले स्थान पर रहा। शिमला पुलिस के इस बेहतर प्रदर्शन के लिए दूरसंचार विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। शिमला पुलिस की गुम हुए मोबाईल तलाशने की सफलता दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिमला पुलिस के SSP संजीव गांधी ने कहा कि यह पुरस्कार टीम की कड़ी मेहनत, आधुनिक उपकरणों का उपयोग और विभिन्न एजेंसियों से समन्वय का परिणाम है। उन्होंने कहा कि डिजिटल फुटप्रिंट और नेटवर्किंग आज के जीवन की बैकबोन है। शिमला पुलिस बड़ी ही संवेदनशीलता से गुम हुए मोबाइल्स की ट्रैकिंग करती है।
ट्रैकिंग आसान प्रक्रिया नहीं है और वर्षों के अनुभव से इसको अमलीजामा पहनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल डिवाइस के बढ़ते इस्तेमाल के चलते चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। गांधी ने दूरसंचार विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोत्साहन से पुलिस बल का मनोबल बढ़ाता है और पुलिस की कार्य क्षमता में भी इजाफा होता है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी साइबर अपराधों और मोबाइल चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए शिमला पुलिस कड़ी मेहनत करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता है कि लोगों को अच्छी कानून व्यवस्था मिले। सीईआईआर योजना भारत सरकार के संचार मंत्रालय के तहत संचालित की जाती है। यह चोरी या खोए मोबाइल फोन की पहचान और रिकवरी के लिए एक केंद्रीय डाटाबेस के रूप में कार्य करती है।
What's Your Reaction?

