ऑपरेशन अभ्यास में सहयोग करें सभी : उपायुक्त
ऑपरेशन अभ्यास को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने सिविल डिफेंस को लेकर युद्ध जैसी स्थिति में सभी जरूरी सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-05-2025
ऑपरेशन अभ्यास को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने सिविल डिफेंस को लेकर युद्ध जैसी स्थिति में सभी जरूरी सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।
सिविल डिफेन्स को लेकर बताया गया कि युद्ध जैसी स्थिति के लिए सभी प्रधान और पार्षद वार्डन होंगे। इसके अतिरिक्त, इस अभ्यास में सिविल डिफेंस के लगभग 60 स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे, जो लोगों को जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि आज सायं 4 बजे उपायुक्त कार्यालय और संजौली पार्किंग स्थल में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
4 बजे सायरन बजेगा और 10 मिनट की मॉक ड्रिल आरंभ होगी और उसके बाद फिर से सायरन बजेगा, जिसके बाद मॉक ड्रिल का समापन होगा। यह केवल अभ्यास है युद्ध जैसी स्थिति के दौरान उठाए जाने वाले जरूरी क़दमों की जानकारी के लिए इसलिए सभी लोग धैर्य बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा तथा सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






