भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक: आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक प्रहार,विद्यार्थी परिषद ने किया स्वागत
पहलगाम हमले में वीरगति को प्राप्त हुए आम नागरिकों के बलिदान को भारतीय सेना ने जिस प्रकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा उत्तर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की है, वह संपूर्ण देशवासियों के मन में गर्व और आत्मबल भरने वाला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-06-2025
पहलगाम हमले में वीरगति को प्राप्त हुए आम नागरिकों के बलिदान को भारतीय सेना ने जिस प्रकार आतंकवाद के खिलाफ कड़ा उत्तर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की है, वह संपूर्ण देशवासियों के मन में गर्व और आत्मबल भरने वाला है।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब आतंक के विरुद्ध चुप नहीं रहेगा, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इस साहसी और स्वागतयोग्य निर्णय का समर्थन करती है। सेना "मिशन सिंदूर" की सराहना की और परिषद ने इसे देश की सुरक्षा नीति में एक नया अध्याय बताया है।
परिषद के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह कार्रवाई न केवल पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह भविष्य के आतंकी मंसूबों के लिए भी एक स्पष्ट चेतावनी है।
विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा के लिए कटिबद्ध है और समय आने पर देश के सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने के लिए तैयार है। यह केवल संगठन की विचारधारा नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता की प्रतिबद्धता है। मनीष बिरसांटा ने कहा कि जब-जब देश की सीमाओं पर संकट आया है, एबीवीपी ने सदैव देश के पक्ष में खड़े होकर एकजुटता दिखाई है।
परिषद इस अभियान में भारतीय सेना के साहस, दृढ़ निश्चय और रणनीतिक क्षमता को नमन करती है और समस्त नागरिकों से आग्रह करती है कि वे सेना के इस पराक्रम का सम्मान करें और देश के भीतर एकजुट रहकर राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखें।
What's Your Reaction?






