सिंदूर ने उजाड़ी आतंक की कोख , पकिस्तान पर सेना की एयर स्ट्राइक , लश्कर-हिजबुल और जैश मुख्यालय समेत 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त 

ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने अपना बदला ले लिया है। बीती रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना के इस बदले का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) दिया गया। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की।

May 7, 2025 - 10:58
May 7, 2025 - 14:31
 0  161
सिंदूर ने उजाड़ी आतंक की कोख , पकिस्तान पर सेना की एयर स्ट्राइक , लश्कर-हिजबुल और जैश मुख्यालय समेत 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  07-05-2025
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने अपना बदला ले लिया है। बीती रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना के इस बदले का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) दिया गया। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। 
सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा समर्थित लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन जैसे भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों के सभी अड्डे इस मिसाइल अटैक में तबाह हो गए। इन आतंकी संगठनों के कई प्रशिक्षण शिविर (मरकज) और लॉन्च पैड वर्तमान में पाक के सैन्य प्रतिष्ठानों के पास ही चलाए जा रहे थे। भारतीय सेना के सटीक हमले के निशाने पर मुरीदके में मरकज तैयबा (लश्कर का गढ़) और बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह (जैश का मुख्यालय) दोनों थे। 
सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारत विरोधी आतंकवादी नेटवर्क को चलाने वाले ये सभी 9 अड्डे पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। आइए जानते हैं, ये 9 आतंकी ठिकाने कौन से थे और यहां से क्या मसूद अजहर जैसे आतंकी क्या काम करते थे। इनमे मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर , मरकज तैयबा, मुरीदके सरजाल/तेहरा कलां , महमूना जोया सेंटर, सियालकोट , मरकज अहले हदीस बरनाला , मरकज अब्बास  कोटली , मस्कर राहील शाहिद कोटली और मुजफ्फराबाद में शावाई नाल्लाह कैंप मरकज सैयदना बिलाल शामिल है। 
 
मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर : ये आतंकी अड्डा 2015 से सक्रिय है। इसे जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय भी कहा जाता है। ये ठिकाना 2019 को पुलवामा हमले सहित JeM द्वारा आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है। मरकज में JeM प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर, मौलाना अम्मार और मसूद अजहर के परिवार के सदस्य रहते थे। यहीं से मसूद अजहर भारत भारत विरोधी बयानबाजी और युवाओं से इस्लामिक जिहाद में शामिल होने की अपील करते हुए कई भाषण देता था। JeM अपने कैडरों को मरकज सुभान अल्लाह में नियमित रूप से हथियार, शारीरिक और धार्मिक प्रशिक्षण देता था।

 मरकज तैयबा, मुरीदके : साल 2000 में बसे मरकज तैयबा 'अल्मा मेटर' और नांगल साहदान मुरीदके पाकिस्तान के पंजाब में स्थित LeT का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर था। इस परिसर में हथियार और शारीरिक प्रशिक्षण की सुविधा थी। इसी मरकज में हर साल 1000 छात्र दाखिला लेते थे, जिससे हर साल लश्कर के लिए आतंकवादी संगठन तैयार करने में इस मरकज की भूमिका उजागर होती है। ओसामा बिन लादेन ने मरकज तैयबा परिसर के भीतर मस्जिद और गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए 10 मिलियन रुपये का वित्तपोषण किया था।
 
सरजाल/तेहरा कलां : पाकिस्तान के पंजाब में नरोवाल जिले के शकरगढ़ तहसील में बसा से अड्डा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्य प्रक्षेपण केंद्र है। JeM आतंकवादी मोहम्मद अदनान अली उर्फ ​​डॉक्टर और काशिफ जान नियमित रूप से इस जगह का दौरा करते थे।

 महमूना जोया सेंटर, सियालकोट : हिजबुल मुजाहिदीन (हिजबुल मुजाहिदीन) का महमूना जोया आतंकी अड्डा भुट्टा कोटली सरकारी केंद्र में बसा हुआ है। इसका उपयोग जम्मू क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन कैडरों की घुसपैठ के लिए किया जाता है।

मरकज अहले हदीस बरनाला कोटे : जमेल रोड पर बरनाला शहर के बाहरी इलाके में बसा भीमबेर गुलाम कश्मीर में लश्कर का प्रमुख ट्रेनिंग सेंटर है और इसका इस्तेमाल पुंछ-राजौरी-रियासी सेक्टर में लश्कर के आतंकवादियों और हथियार भेजने के लिए किया जाता था।  

मरकज अब्बास, कोटली : ये पाकिस्तान के कोटली में बसे JeM का एक महत्वपूर्ण आतंकी अड्डा है। JeM का शीर्ष कमांडर मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर का करीबी सहयोगी हाफिज अब्दुल शकूर उर्फ ​​कारी जर्रार इस मरकज का प्रमुख है। कारी जर्रार सीधे तौर पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल है और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा वांटेड है।
 
मस्कर राहील शाहिद, कोटली : ये हिजबुल मुजाहिदीन का सबसे पुराना ट्रेनिंग सेंटर है। इसमें लगभग 150-200 हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी रह सकते हैं।

शावाई नाल्लाह कैंप, मुजफ्फराबाद : गुलाम कश्मीर में चेलाबंदी पुल के पास बसे इस आतंकी अड्डे को लश्कर के सबसे महत्वपूर्ण शिविरों में से एक माना जाता है। अजमल कसाब सहित 26/11 मुंबई हमले के हमलावरों ने इस शिविर में आतंकवादी प्रशिक्षण लिया था। इस शिविर का प्रयोग लश्कर कैडरों की भर्ती, पंजीकरण और प्रशिक्षण के लिए किया जाता है और यह 2000 की शुरुआत से चल रहा है।

मरकज सैयदना बिलाल : ये गुलाम कश्मीर में जैश का मुख्य केंद्र है, जो मुजफ्फराबाद में लाल किले के सामने बसा है। इस अड्डे का इस्तेमाल आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में लॉन्च करने से पहले एक ट्रांजिट कैंप के रूप में किया जाता है। बता दें कि भारत के Operation Sindoor को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर की लगातार निगरानी कर रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow