ठियोग में भीषण अग्निकांड , गांव में आग की भेंट चढ़े पांच घर , जिंदा जली गाय

शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के नमाणा गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। गांव में पांच मकान आग की भेंट चढ़ गए। आग की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। आग शनिवार सुबह 10:00 बजे लगी। आग से बालक राम, संत राम, हरि राम, लायक राम और रती राम के मकान जल गए हैं।

Oct 25, 2025 - 15:49
 0  14
ठियोग में भीषण अग्निकांड , गांव में आग की भेंट चढ़े पांच घर , जिंदा जली गाय

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  25-10-2025

शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के नमाणा गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। गांव में पांच मकान आग की भेंट चढ़ गए। आग की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। आग शनिवार सुबह 10:00 बजे लगी। आग से बालक राम, संत राम, हरि राम, लायक राम और रती राम के मकान जल गए हैं।
सड़क संकरी होने के कारण दमकल विभाग की बड़ी गाड़ी भी मौके तक नहीं पहुंच सकी। भले ही ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने टुल्लू पंप, स्प्रे पंप आदि से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन मकानों को जलने से नहीं बचाया जा सका।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम ठियोग शशांक भी मौके पर पहुंचे। घटना में पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों को फौरी राहत दी गई है। आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow