ठियोग में भीषण अग्निकांड , गांव में आग की भेंट चढ़े पांच घर , जिंदा जली गाय
शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के नमाणा गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। गांव में पांच मकान आग की भेंट चढ़ गए। आग की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। आग शनिवार सुबह 10:00 बजे लगी। आग से बालक राम, संत राम, हरि राम, लायक राम और रती राम के मकान जल गए हैं।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-10-2025
शिमला जिले के उपमंडल ठियोग के नमाणा गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। गांव में पांच मकान आग की भेंट चढ़ गए। आग की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। आग शनिवार सुबह 10:00 बजे लगी। आग से बालक राम, संत राम, हरि राम, लायक राम और रती राम के मकान जल गए हैं।
What's Your Reaction?