ढली बस स्टैंड भाजपा सरकार की देन, कांग्रेस सरकार ने क्या किया : प्रेम ठाकुर
भाजपा जिलाध्यक्ष शिमला प्रेम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केवल मात्र पूर्व भाजपा सरकार के समय हुए विकासात्मक कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। ढली बस स्टेण्ड का उद्घाटन किया गया और उसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को देने का प्रयास किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-12-2024
भाजपा जिलाध्यक्ष शिमला प्रेम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केवल मात्र पूर्व भाजपा सरकार के समय हुए विकासात्मक कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। ढली बस स्टेण्ड का उद्घाटन किया गया और उसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को देने का प्रयास किया गया। पर वस्तुस्थिति यह है कि बस स्टैण्ड के लिए जो राशि आई थी वह पूर्व जयराम सरकार के दौरान आई थी।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 12 करोड़ और एचआरटीसी द्वारा 5 करोड़ रू0 कुल 17 करोड़ रू0 आबंटित किए गए थे जिसमें से कांग्रेस के नेतागण कह रहे हैं कि सिर्फ बस स्टैण्ड के निर्माण में 13 करोड़ रू0 का खर्चा आया, तो यह 4 करोड़ रू0 कहां गए ? इस बस स्टैण्ड में एक सार्वजनिक शौचालय भी था जिसे आम जनता इस्तेमाल करती थी इसको भी तोड़ दिया गया जिससे स्थानीय जनता को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
अब इस बस स्टैण्ड के विस्तारीकरण के लिए 24 करोड़ रू0 और आबंटित किये जा रहे हंै पर न तो इसके विस्तारीकरण की कोई जगह है न कोई तौर तरीका है। यह केवल मात्र जनता की आंखो में धूल झोंकने का ड्रामा हो रहा है। उन्होनें कहा कि इस तरह के छल-कपट कांग्रेस पार्टी के नेताओं व मंत्रियों को बंद कर देने चाहिए और प्रदेश में विकासात्मक कार्यों के उपर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
What's Your Reaction?