पिता की गाेद में बैठे पांच वर्ष के बालक पर झपटा तेंदुआ , बच्चे काे जबड़े में दबोचकर घसीटने लगा आदमखोर
शिमला जिला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत के कोठमल गांव में एक तेंदुए के हमले से पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला के आईजीएमसी (आईजीएमसी) अस्पताल रेफर किया गया है, जहां वह उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात पेश आई है। गांव के मोहम्मद सिकंदर अपने 5 वर्षीय बेटे जिहान को गोद में लेकर पड़ोस से अपने घर की ओर आ रहे थे। तभी अचानक रास्ते में एक तेंदुआ बच्चे पर झपट पड़ा और उसे जबड़े में दबोच कर घसीटने लगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-10-2025
शिमला जिला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत के कोठमल गांव में एक तेंदुए के हमले से पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला के आईजीएमसी (आईजीएमसी) अस्पताल रेफर किया गया है, जहां वह उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात पेश आई है। गांव के मोहम्मद सिकंदर अपने 5 वर्षीय बेटे जिहान को गोद में लेकर पड़ोस से अपने घर की ओर आ रहे थे। तभी अचानक रास्ते में एक तेंदुआ बच्चे पर झपट पड़ा और उसे जबड़े में दबोच कर घसीटने लगा।
What's Your Reaction?