लाहाैल के रोहतांग व कुंजम दर्रा में बर्फबारी से ढकी पहाड़ियां 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर जारी है। जिला कुल्लू व लाहाैल-स्पीति में एक दिन साफ रहने के बाद माैसम ने फिर करवट बदली। जिले में शनिवार देर रात से जमकर बारिश हो रही

May 12, 2025 - 13:31
 0  6
लाहाैल के रोहतांग व कुंजम दर्रा में बर्फबारी से  ढकी पहाड़ियां 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-05-2025

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर जारी है। जिला कुल्लू व लाहाैल-स्पीति में एक दिन साफ रहने के बाद माैसम ने फिर करवट बदली। जिले में शनिवार देर रात से जमकर बारिश हो रही है। वहीं लाहाैल के रोहतांग व कुंजम दर्रा में बर्फबारी से चोटियां सफेद हो गई हैं। 

राजधानी शिमला में भी बीती रात को बारिश हुई। इस बीच सोमवार को कोकसर घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। खराब मौसम होने के बाद भी यहां सुबह से सैलानियों को पहुंचना जारी रहा। 

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 12 मई को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 13 से 15 मई तक राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर, जबकि 16 से 18 मई तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। 

न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं। बीती रात भरमौर में 10.0, शिमला और कुफरी 2.0, कुकुमसेरी 1.9, कोठी 1.8, नेरी 1.5, कसौली 3.4, ऊना, मनाली, डलहौजी और पंडोह 1.0, घाघस 0.8, कल्पा, मंडी 0.6, केलांग और राजगढ़ में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow