शिमला के मशहूर नाथूराम हलवाई की दुकान से 5 लाख की नकदी लेकर चोर फरार 

राजधानी शिमला के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शुमार लोअर बाजार में स्थित नाथूराम हलवाई की नामी दुकान में पांच लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है। दुकान की सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक अस्थायी कर्मचारी को देखा गया है जो फिलहाल फरार

May 12, 2025 - 13:13
 0  21
शिमला के मशहूर नाथूराम हलवाई की दुकान से 5 लाख की नकदी लेकर चोर फरार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     12-05-2025

राजधानी शिमला के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शुमार लोअर बाजार में स्थित नाथूराम हलवाई की नामी दुकान में पांच लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है। दुकान की सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक अस्थायी कर्मचारी को देखा गया है जो फिलहाल फरार है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जानकारी के अनुसार नाथूराम हलवाई की दुकान की मालकिन मंजू सूद ने 11 मई की सुबह जब दुकान खोली तो पाया कि गल्ले से नकदी गायब है। इसके बाद उन्होंने तत्काल कैशियर ममता देवी को इसकी सूचना दी। 

ममता देवी ने बिना देर किए सदर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि 10 मई की रात दुकान हमेशा की तरह बंद की गई थी और सभी चीजें सुरक्षित थीं। लेकिन अगली सुबह दुकान खोलने पर गल्ले में रखी लगभग पांच लाख रुपये की रकम गायब पाई गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow