मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हिमकेयर के मुद्दे पर हंगामे के बाद वॉकआउट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को जहां सदन का सारा काम रोककर आपदा पर विपक्ष के लाए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की गई, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 11:00 बजे सदन की बैठक की शुरुआत प्रश्नकाल से की गई। प्रश्नकाल में कई मुद्दे उठाए गए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-08-2025
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को जहां सदन का सारा काम रोककर आपदा पर विपक्ष के लाए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की गई, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को 11:00 बजे सदन की बैठक की शुरुआत प्रश्नकाल से की गई। प्रश्नकाल में कई मुद्दे उठाए गए। हिमकेयर योजना का लाभ मरीजों को नहीं देने का प्रश्न उठाते हुए विपक्ष ने मंत्री के जवाब से असंतोष जताकर विपक्ष सदन से बाहर चला गया।
नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार ने हिमकेयर योजना से संबंधित प्रश्न उठाया। विनोद कुमार ने कहा कि एम्स सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में हिमकेयर योजना के माध्यम से इलाज की व्यवस्था होने की बात की गई है। लेकिन मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। क्या आप सुनिश्चित करेंगे कि जिस भी अस्पताल में हिमकेयर योजना का कार्ड है, क्या उनका इलाज करेंगे?
इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सदस्य ने काफी आवेश में आकर मामला उठाया है। विनोद कुमार ने कहा कि हिमकेयर योजना चल रही है और यह ठीक से चलाई जा रही है। हिमकेयर में समय-समय पर बजट जारी किया गया। राज्य सरकार ने विभिन्न संस्थानों को बजट जारी किया गया है।
What's Your Reaction?






