डॉक्टर की पर्ची के बिना नशीली दवाई बेचने वाली दो दवा कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये नोटिस 

डॉक्टर की पर्ची के बिना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में नशीली दवाई बेचने वाली महाराष्ट्र और उत्तराखंड की दो दवा कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड से संबंधित दवा नियंत्रक को कंपनी की कारगुजारी से अवगत करवाने के लिए पत्र भेजा है और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग

Aug 19, 2025 - 11:39
Aug 19, 2025 - 11:42
 0  17
डॉक्टर की पर्ची के बिना नशीली दवाई बेचने वाली दो दवा कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये नोटिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    19-08-2025

डॉक्टर की पर्ची के बिना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में नशीली दवाई बेचने वाली महाराष्ट्र और उत्तराखंड की दो दवा कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। साथ ही उत्तराखंड से संबंधित दवा नियंत्रक को कंपनी की कारगुजारी से अवगत करवाने के लिए पत्र भेजा है और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। 

साथ ही इन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में ऑनलाइन दवाई भेजने की प्रक्रिया को बंद करे, ताकि कोई भी युवा नशे के इस्तेमाल के लिए ऑनलाइन नशीली दवाई न मंगवा सकें। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग चंबा की टीम ने ऑनलाइन कूरियर कंपनियों के स्टोर में नशीली दवाइयों के पार्सल पकड़े थे।

इन पार्सलों में 4490 नशीली कैप्सूल बरामद हुए, जिनकी बाजार में कीमत 46,000 रुपये है। जब विभाग ने जांच की तो पता लगा कि ये कैप्सूल फर्जी तरीके से दो दवा कंपनियों से ऑनलाइन मंगवाए गए हैं, जबकि ऑनलाइन दवाई मंगवाने के लिए सबसे पहले डॉक्टर की पर्ची और मरीज की पूरी जानकारी लेना अनिवार्य है, लेकिन बाहरी राज्यों की दो दवा कंपनियां पैसे कमाने के लालच में बिना पर्ची ही युवाओं को नशीली दवाई ऑनलाइन बेच रही थीं। 

विभाग आगामी कार्रवाई में जुट गया है। बिना डॉक्टर की पर्ची दवाई बेचने वाली दो दवा कंपनियों पर विभाग ने नकेल कसी है।  उत्तराखंड के देहरादून में दवा नियंत्रक को संबंधित कंपनी के बारे में सूचित किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow