नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम नूरपुर में बिना लाइसेंस चल रही दवा फैक्टरी की सील

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 19-08-2025
स्वास्थ्य विभाग के औषधि नियंत्रक विंग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र के लोधवां में बिना लाइसेंस चल रही एक दवा फैक्टरी को सील कर दिया है। वहीं, टीम ने फैक्टरी में बिना लाइसेंस के बनाए 23 हजार इंजेक्शन भी जब्त कर दिए हैं।
जांच में पाया गया कि फैक्टरी का लाइसेंस दिसंबर वर्ष 2024 में निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद फैक्टरी संचालक चोरी-छिपे दवाइयों का निर्माण कर रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने बताया कि विभाग ने पहले ही कंपनी को चेतावनी दी थी कि लाइसेंस निरस्त होने के बाद किसी भी प्रकार की दवाइयों का निर्माण अवैध होगा।
इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन ने नियमों को दरकिनार कर उत्पादन जारी रखा। निरीक्षण के दौरान जब टीम ने फैक्टरी में चल रही गतिविधियों को देखा तो तुरंत फैक्टरी को सील कर दिया गया। आरोपी फैक्टरी संचालक के खिलाफ नियमों के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






