तबाही : बारिश के चलते सोन खड्ड उफान पर,देखते ही देखते धर्मपुर बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न

मंडी जिला में बीती रात हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। इस बार तबाही का मुख्य केंद्र धर्मपुर बाजार रहा। यहां से होकर बहने वाली सोन खड्ड ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरे इलाके में हाहाकार मच गया

Sep 16, 2025 - 13:06
 0  38
तबाही : बारिश के चलते सोन खड्ड उफान पर,देखते ही देखते धर्मपुर बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     16-09-2025

मंडी जिला में बीती रात हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। इस बार तबाही का मुख्य केंद्र धर्मपुर बाजार रहा। यहां से होकर बहने वाली सोन खड्ड ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरे इलाके में हाहाकार मच गया।

रात करीब 11 बजे से बारिश शुरू हुई, लेकिन रात 1 बजे तक बारिश ने भयावह रूप ले लिया, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। मंडी जिला के सरकाघाट और धर्मपुर उपमंडलों में भी अत्यधिक बारिश दर्ज की गई।

बारिश के चलते सोन खड्ड उफान पर आ गई और देखते ही देखते धर्मपुर बस स्टैंड पूरी तरह जलमग्न हो गया। बस स्टैंड में खड़ी निगम की कई बसें पानी में डूब गईं और कुछ बसें बह भी गईं। खड्ड किनारे बने घरों में पानी घुस गया और दर्जनों निजी वाहन, जिनमें स्कूटर, बाइक और कारें शामिल थीं तेज बहाव में बह गए।

लोगों को जान बचाने के लिए घर की दूसरी मंजिल और छतों पर शरण लेनी पड़ी। यहां स्थित एक होस्टल में 150 बच्चे थे, जिन्होंने भी दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाकर अपनी जान बचाई।

डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि तेज बारिश के दौरान पुलिस और रेस्क्यू टीमें रात में ही सक्रिय हो गई थीं। राहत और बचाव कार्य पूरी रात जारी रहा। अब तक किसी प्रकार के जानी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है जिसकी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow