शिमला में बीती रात बारिश से भारी नुकसान,जगह-जगह पेड़ गिरने और लैंडस्लाइड की घटनाएं आई सामने
राजधानी शिमला में बीती रात भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है जगह-जगह पेड़ गिरने और लैंड फ्लाइट की घटनाएं सामने आई है। हिमलैंड में सुबह 3 बजे के करीब लैंडस्लाइड में भारी भरकम मालवा सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में काफी गाड़ियां

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-09-2025
राजधानी शिमला में बीती रात भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है जगह-जगह पेड़ गिरने और लैंड फ्लाइट की घटनाएं सामने आई है। हिमलैंड में सुबह 3 बजे के करीब लैंडस्लाइड में भारी भरकम मालवा सड़क पर आ गया जिसकी चपेट में काफी गाड़ियां भी आई और गाड़ियां श्रतिग्रस्त हो गई ।वही साथ लगते भवनों में मलबा जा घुसा।
सड़क पर मलबा गिरने से यातायात भी ठप्प रहा। सड़क को बहाल करने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा मशीनरी लगाई गई और करीब 9 बजे सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। वहीं मौके पर शहरी विधायक हरीश जनारथा भी पहुंचे उनके साथ शिमला नगर निगम के पार्षद और उप महापौर उमा कौशल भी मौजूद रही। हरीश जनारथा ने अधिकारियों को वहां पर खतरा बने पेड़ों को हटाने के निर्देश दिए।
=हरीश जनारथा ने कहा कि शिमला शहर में दे रात भारी बारिश हुई जिसके चलते काफी जगह लैंड स्लाइड हुआ है हिमलैंड में सुबह तीन बजे लैंडस्लाइड हुआ है जिसमें हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन कई गाड़ियां इसमें दब गई है।
इसके अलावा दो पेड़ भी खतरा बने हुए हैं जिन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं और कुछ भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सुबह ही सड़क को बहाल लर दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रात 2:30 बजे के करीब तेज बारिश हुई और ऊपर से लैंड साइड में भारी भरकम मालबा नीचे आ गया और घर की खिड़कियो से मलबा घर के अंन्दर घुस गया जिस कारण रात को ही घरों से बाहर निकलना पड़ा।
What's Your Reaction?






