दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत, हिमाचल की गारंटियों के आगे हर जगह हारी कांग्रेस : नंदा 

दिल्ली में भाजपा सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है जिससे हिमाचल में भी भाजपा में खुशी की लहर है। भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा दिल्ली चुनावों में  प्रचण्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही

Feb 8, 2025 - 20:23
 0  12
दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत, हिमाचल की गारंटियों के आगे हर जगह हारी कांग्रेस : नंदा 

यंगवार्ता नई - शिमला    08-02-2025

दिल्ली में भाजपा सत्ता पर काबिज होती नजर आ रही है जिससे हिमाचल में भी भाजपा में खुशी की लहर है। भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा दिल्ली चुनावों में  प्रचण्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही है । ये अपने आप में  भाजपा की बड़ी उपलब्धि है । 

दिल्ली में पेईएम मोदी की ईमानदारी की जीत है।  अभी शुरुआती रुझान चल रहे थे । लगभग 48 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे थे और  बड़े-बड़े  दिग्गज आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारे है उसमें अरविंद केजरीवा, मनीष सिसोदिया आतिशी भी हारती हुई दिखाई दे रही है । जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप थे। 

वह कहीं ना कहीं सिद्ध होते हुए नजर आ रहे हैं चाहे वह शराब घोटने की बात हो या फिर शीश महल घोटाले की बात को तथा अन्य जितने भी घोटालों की बैठक हो वहीं जिस  प्रकार से एचडी के ऊपर दवा बनाने का प्रयास किया गया और प्रशासनिक  अफसर के ऊपर भी दवाब बनाने का काम किया । वहीं दिल्ली का बहुमत आम आदमी पार्टी के विरुद्ध जाता हुआ नजर आ रहा है । 

इस चुनाव ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धुआंधार प्रचार किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नाडा , पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कथित प्रयासों का ही परिणाम है  । 

दिल्ली चुनाव में हिमाचल प्रदेश की और से गए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है जिसके लिए उन्हें भी बधाई दी जाता है ।   हिमाचल प्रदेश की गारंटी में  झूठी गारंटी दी थी । उससे अन्य राज्यो में पर्दाफाश हुआ है दिल्ली चुनाव  भारतवर्ष की राजनीति को बदलने वाली जीत है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow