श्रम विभाग सोलन ने दाड़लाघाट बाजार का किया औचक निरीक्षण
श्रम विभाग सोलन ने दाड़लाघाट बाजार का निरीक्षण किया। दाड़लाघाट में दुकानों,होटलों,बैंकों और अन्य व्यापारिक संस्थानों में बाल श्रम कानून को जांचा। इसके अलावा श्रम कानून और शॉप एक्ट के नियमों की जानकारी दी

यंगवार्ता न्यूज़ - दाड़लाघाट 08-03-2025
श्रम विभाग सोलन ने दाड़लाघाट बाजार का निरीक्षण किया। दाड़लाघाट में दुकानों,होटलों,बैंकों और अन्य व्यापारिक संस्थानों में बाल श्रम कानून को जांचा। इसके अलावा श्रम कानून और शॉप एक्ट के नियमों की जानकारी दी और अवहेलना करने पर खामियाजा भुगतने के लिए भी तैयार रहने को सचेत किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकानदारों ने लाइसेंस डिस्पले नहीं किए थे। इसमें कुछ ऐसे दुकानदार भी सामने आए हैं जिन्होंने शॉप एक्ट के तहत लाइसेंस का नवीनीकरण और पंजीकरण ही नहीं किया है। उनको जल्द ऑनलाइन लाइसेंस के नवीनीकरण और पंजीकरण करने की चेतावनी दी गई है।
दाड़लाघाट बाजार के व्यपारियो ने श्रम विभाग सोलन से दाड़लाघाट में लाइसेंस पंजीकरण और नवीनीकरण करने के लिए एक शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। श्रम निरीक्षक सोलन संत राम वर्मा ने बताया कि दुकानदारों को लाइसेंस और न्यूनतम वेतन समेत कामगारों का पूरा विवरण रखना जरूरी है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दाड़लाघाट में पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए एक जागरूकता शिविर आयोजित कर श्रम विभाग की ओर से दुकानदारों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल दाड़लाघाट के सचिव और पूर्व उपप्रधान दाड़ला राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष हेमराज गौतम,भरत गौतम भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






