दिव्यांग बच्चो के लिए प्री दीवाली सेलीब्रेशन,कार्यक्रम मे विधायक अजय सोलंकी ने लिया हिस्सा
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल में प्री दिवाली सेलिब्रेशन हुआ। यहां स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने दिव्यांग बच्चों के साथ प्री दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया

विधायक बोले दिव्यांग और अनाथ बच्चो को लेकर CM गंभीर,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-10-2025
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल में प्री दिवाली सेलिब्रेशन हुआ। यहां स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने दिव्यांग बच्चों के साथ प्री दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारीकता विभाग व आस्था वेलफेयर के संयुक्त सौजन्य से किया गया था। मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने आस्था वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े सभी बच्चों व प्रबंधको को दीवाली की बधाई दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह दिव्यांग व अनाथ बच्चों को लेकर गंभीर और मुख्यमंत्री कुर्सी संभालने के पास सबसे पहले उन्होंने दिव्यांग और अनाथ बच्चों के हित में फैसले लिए। उन्होंने कहा कि आस्था समिति कई सालों से दिव्यांग बच्चों के लिए काम कर रही है और इसी कड़ी में हर वर्ष प्री दिवाली सेलिब्रेशन भी आयोजित किया जाता है।
`
What's Your Reaction?






