मोबाइल सेवाओं को मजबूत करने के लिए मेक इन इंडिया का हो रहा , सिरमौर और सोलन में लगाए जा रहे 174 मोबाइल टावर : कश्यप
शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते देश भर में बीएसएनएल की सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है और लोगों को बेहतर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है। सुरेश कश्यप सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारतीय दूरसंचार सलाहकार समिति (TAC)की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-06-2025
शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते देश भर में बीएसएनएल की सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है और लोगों को बेहतर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है। सुरेश कश्यप सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारतीय दूरसंचार सलाहकार समिति (TAC)की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
भाजपा सांसद ने कहा कि एक समय बीएसएनएल की स्थिति देश भर में बिगड़ गई थी मगर मौजूदा समय में अब प्रधानमंत्री के कुशल प्रयासों से बीएसएनल मेक इन इंडिया और मेड़ इन इंडिया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके फिर से बीएसएनल आज मजबूती के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है। सांसद ने कहा कि जिला सिरमौर और जिला सोलन में 261 गांव को कवर करने के लिए 174 मोबाइल टावर लगाए जा रही है जिनमें से 129 टावर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है है। उन्होंने कहा कि भारत नेट फेस थ्री प्रोजेक्ट के तहत इन दो जिलों में 20 हजार किलोमीटर OFC ( ऑप्टिकल फाइबर केबल ) बिछाई जा रही है जिस पर करीब 2000 करोड़ रुपए की राशिफल की जा रही है और इनके माध्यम से सभी स्कूल , आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पतालों सरकारी संस्थाओं को जोड़ा जाएगा ताकि हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत देश में बने आधुनिक उपकरणों के जरिए बीएसएनएल द्वारा 4G सेवाएं उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला की सबसे ऊपरी चोटी शिरगुल स्थली चूड़धार में बीएसएनएल द्वारा एक टावर लगाए जाने की योजना बनाई है और इस दिशा में जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के साथ-साथ खुद वह खुद भी सांसद निधि से भी इस टावर को लगवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां टावर लगने से प्रतिवर्ष यहां पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
What's Your Reaction?






