हिमाचल में अब तक मानसून में हुआ 300 करोड़ का नुकसान , 17 लोगो की गई जान

हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है और बादल फटने की घटनाएं सामने आ ही है। जिससे काफी नुकसान हो रहा है बीते दिनों मंडी कांगड़ा में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है अब तक प्रदेश में 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है जबकि 17 लोगों की जाने जा चुकी है। सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू जिला में हुआ है जहां पर बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। खास कर सड़को ओर पुल को नुक्सान हुआ

Jun 28, 2025 - 19:14
 0  21
हिमाचल में अब तक मानसून में हुआ 300 करोड़ का नुकसान , 17 लोगो की गई जान


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-06-2025

हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश भर में जमकर बारिश हो रही है और बादल फटने की घटनाएं सामने आ ही है। जिससे काफी नुकसान हो रहा है बीते दिनों मंडी कांगड़ा में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है अब तक प्रदेश में 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है जबकि 17 लोगों की जाने जा चुकी है। सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू जिला में हुआ है जहां पर बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। खास कर सड़को ओर पुल को नुक्सान हुआ। 

राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि मानसून इस बार पहले ही आ गया था और भारी बारिश हो रही हैं ओर बादल भी फट रहे है। कल्लू और कांगड़ा में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है और इसमें 17 लोगों की जाने अब तक आपदा में जा चुकी है हालांकि सड़क दुर्घटनाओं में भी कई लोगों की जान गई है। बरसात में कई सड़कों और पुलों को नुकसान हुआ है अब तक इस बरसात में 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है। 

आज भी 37 सड़के अवरुद्ध है और 47 ट्रांसफर भी ठप्प हो गए है इसके अलावा पेय जल परियोजनाए भी बाधित हो गई है। मौसम विभाग ने 28 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। 29, 30 जून व पहली जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा जबकि चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow