ददाहू के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ददाहू गांव तथा ख़ाला क्यार ग्राम पंचायत के अंतर्गत बेड़ोन गांव को लिया गोद
राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा केंद्रीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला ददाहू ,केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बेडोन के स्कूल तथा ग्राम पंचायत ददाहू के अंतर्गत ददाहू गांव तथा ख़ाला क्यार ग्राम पंचायत के अंतर्गत बेड़ोन गांव को गोद लिया

यंगवार्ता न्यूज़ - ददाहू 15-05-2025
राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा केंद्रीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला ददाहू ,केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बेडोन के स्कूल तथा ग्राम पंचायत ददाहू के अंतर्गत ददाहू गांव तथा ख़ाला क्यार ग्राम पंचायत के अंतर्गत बेड़ोन गांव को गोद लिया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ददाहू के मुख्य शिक्षक सतीश शर्मा, बेड़ोन केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्य शिक्षक रघुवीर शर्मा, ग्राम पंचायत ददाहू के पंचायत सचिव रणवीर तथा ख़ाला क्यार के ग्राम पंचायत सचिव कांता देवी को ज्ञापन दिए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों में अजय चौहान, शुभम तथा विशाल चौहान उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के द्वारा गोद लिए गए स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ना तथा अन्य सह-गतिविधियां, की जाएगी।
गोद लिए गए गांव में स्वयंसेवियों के द्वारा स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण ,जन जागरूकता अभियान, जनकल्याण कार्य, सामाजिक सहभागिता एवं युवाओं में सेवा भावना को बढ़ावा देना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा लिए गए स्कूलों तथा गांवों में अधिक से अधिक गतिविधियां करने का आवाह्न किया ताकि एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके।
What's Your Reaction?






