यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 22-01-2026
भारतीय सेना के जम्मू कश्मीर में तैनात जवान ग्रेनेडियर कपिल की सड़क हादसे में शाहदत हो गई है। कपिल पिछले 7 वर्षों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है और आजकल छुट्टी पर आए थे। 8 जनवरी को उत्तराखंड के सेलाकुई में सड़क दुर्घटना में ग्रेनेडियर कपिल को गंभीर चोटें आई थी। जिसके लिए उनको आनन फानन में सेलाकुई में स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में दाखिल कराया गया। गंभीर स्थिति में तब से ग्रेनेडियर कपिल वहीं उपचाराधीन थे। घटना की संपूर्ण सूचना संबंधित बटालियन को दी जा चुकी थी। लेकिन बुधवार रात गंभीर हालत से जूझ रहे वीर सैनिक ने रात्रि लगभग 02:50 बजे आखरी सांस ली।
ग्रेनेडियर कपिल बहुत बहादुर और साहसी सैनिक थे। घटना की खबर फैलते ही उनकी सैन्य बटालियन के साथ साथ पूरे गिरिपार क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता पंच राम और माता जयंती देवी के पैरों तले मानो जमीन खिसक गई हो। गौर हो कि ग्रेनेडियर कपिल 18 सितंबर 2018 में ग्रेनेडियर रेजीमेंट में भर्ती होकर 16वीं बटालियन के अंतर्गत वर्तमान में 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स के अधीन जम्मू कश्मीर में तैनात थे। बताते चलें कि 02 जून 1998 को जन्मे और पिछले 7 वर्षों से सेना में सेवारत जांबाज जवान शिलाई के ग्राम पंचायत मिल्ला के अंतर्गत पटना गांव के पंचराम और जयंती देवी के 3 बेटों और 3 बेटियों में से सबसे बड़े और होनहार थे।
माता - पिता शीघ्र ही अपने लाडले की शादी करवाने की राह तक रहे थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के इतने युवा और होनहार जवान का इस तरह चले जाना अत्यंत दुखद है। प्राप्त सूचना के अनुसार वीर जवान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पटना , डाकघर मिल्ला तहसील शिलाई, जिला सिरमौर में किया जाएगा।