देवदार के 16 स्लीपरों से लदी वैन पकड़ी , चालक मौके पर फरार , जांच में जुटी वन विभाग की टीम
कुल्लू जिला के जंगलों में वनकाटू सक्रिय हो गए हैं। वहीं वन काटुओं पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग ने भी गश्त बढ़ा दी है। इस कड़ी में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान एक वैन से देवदार के 16 स्लीपर बरामद किए हैं। टीम को यह सफलता दोहरा नाला के समीप डाबरी नामक स्थान पर मिली है। हालांकि इस दौरान वैन का चालक मौके से फरार हो गया है

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 19-04-2025
What's Your Reaction?






