पवित्र श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालु 6,680 रुपये में हवाई सेवा के जरिये कर सकेंगे यात्रा  

पवित्र श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालु 6,680 रुपये में हवाई सेवा के जरिये यात्रा कर सकेंगे। पिछले वर्ष की तुलना में 550 रुपये कम लगेंगे। हेली टैक्सी के दाम कम होने को लेकर खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी

Jun 25, 2025 - 14:05
 0  12
पवित्र श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालु 6,680 रुपये में हवाई सेवा के जरिये कर सकेंगे यात्रा  

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा     25-06-2025

पवित्र श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालु 6,680 रुपये में हवाई सेवा के जरिये यात्रा कर सकेंगे। पिछले वर्ष की तुलना में 550 रुपये कम लगेंगे। हेली टैक्सी के दाम कम होने को लेकर खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। मंगलवार को पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान हेली सर्विस प्रदाता कंपनियों के टेंडर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कार्यालय भरमौर में खोले गए। 

इसमें हिमालयन हेली टैक्सी सर्विस की तरफ से एक तरफा 3340 रुपये सबसे कम दाम भरे हैं। जबकि, दोनों तरफ के 6680 रुपये किराया रहेगा। इस बार इस प्रकिया में अन्य ओर चार कंपनी ने टेंडर भरे।

इसमें चिपशन, राजस, थंबी और ऐरो कंपनी शामिल रही। उधर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि इस बार पांच कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया। सबसे कम दाम हिमालयन हेली टैक्सी सर्विस के रहे। बताया कि ये टेंडर तीन साल के लिए हैं। अगर फिर भी शर्त के मुताबिक कंपनी किसी भी नियम का पालन करने से पीछे हटती है या कंपनी के खिलाफ शिकायतें पहुंचती हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है। 

बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान हेली टैक्सी के सेवा श्रद्धालुओं को 8 अगस्त से 31 अगस्त तक मिलेगी। यदि कंपनी की सहमति रहती है तो एक अगस्त से हेली टैक्सी के सेवा आरंभ की जा सकती है।

मणिमहेश यात्रा-2025 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशा-निर्देश अनुसार नॉन-बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग में खाद्य सामग्री पर और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही पवित्र डल झील के जल गृह क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार की गतिविधि पर भी प्रतिबंध रहेगा। सभी लंगर समितियों से सेनिटेशन शुल्क चेक के माध्यम से लिया जाएगा और सभी संस्थाओं को अपनी ऑडिट रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जमा करवानी होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow