हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला के कुंभ मेला पार्किंग स्थल में होगा देवभूमि रजत उत्सव उत्तराखंड का भव्य आयोजन
उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्र आयोजित किए जा रहे है इस उपलक्ष में दिनांक 30 अक्टूबर, से 01 नवम्बर 2025 तक रोड़ीबेलवाला कुम्भ मेंला पार्किंग स्थल में देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेगें। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कि जारी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जायजा लिया
उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्र आयोजित किए जा रहे है इस उपलक्ष में दिनांक 30 अक्टूबर, से 01 नवम्बर 2025 तक रोड़ीबेलवाला कुम्भ मेंला पार्किंग स्थल में देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेगें। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कि जारी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने आयोजक मंडल को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्था की जा रही हैं, वह समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें उत्तराखण्ड की लोक कला, संस्कृति, पारम्परिक लोक गीत एवं नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
What's Your Reaction?