यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-11-2025
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न के मामलों को लेकर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में रोष रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रोष रैली के बाद शोषण मुक्ति मंच द्वारा प्रदेश सरकार को उपायुक्त सिरमौर के जरिए एक 12 सूत्रीय मांग भेजा गया है जिसमें कई मांगों को उठाया गया है। दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि पिछले कई सालों से हिमाचल प्रदेश में दलित उत्पीड़न और महिला हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और इन्हीं मांगों को लेकर 12 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में रोहडू और सेंज घाटी के भीतर भी दलित उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही है जो बेहद चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि दलितों के ऊपर जब भी उत्पीड़न का मामला सामने आता है तो उसमे कानूनी प्रक्रिया में तेजी नहीं लाई जाती है। उन्होंने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट लगाने में हमेशा विलंब किया जाता है और उसके लिए संगठनों को सड़कों पर उतरना पड़ता है। आशीष कुमार ने कहा कि शोषण मुक्ति मंच द्वारा राज्य के प्रमोशन में आरक्षण भी मांग की जा रही है साथ ही मिड डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में सामने आने वाले जातीय भेदभाव मामलों को भी उजागर किया गया है।
उन्होंने कहा कि शोषण मुक्ति मंच द्वारा यह भी मांग की जा रही है कि भूमिहीन लोगों को सरकार भूमि उपलब्ध करवाए फिर चाहे वह समाज के किसी भी वर्ग से जुड़ा व्यक्ति हो। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार सरकार हिमाचल में भी सफाई आयोग गठित करें क्योंकि समाज में इन कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है।