चंबा की प्रसिद्द पर्यटन नगरी डलहौजी के तलाई में बादल फटने से फ्लैश फ्लड में बहा रेन शेल्टर और एक भवन
हिमाचल प्रदेश के चंबा की प्रसिद्द पर्यटन नगरी डलहौजी के तलाई में सुबह दस बजे के करीब बादल फटा। बादल फटने के बाद आए फ्लैश फ्लड में रेन शेल्टर और एक भवन बह गया

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 24-08-2025
हिमाचल प्रदेश के चंबा की प्रसिद्द पर्यटन नगरी डलहौजी के तलाई में सुबह दस बजे के करीब बादल फटा। बादल फटने के बाद आए फ्लैश फ्लड में रेन शेल्टर और एक भवन बह गया है। फ्लैश फ्लड का पानी गुनियाला गांव में पहुंचने पर गाड़ियों और ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। इसी बीच मूसलाधार बारिश से भरमौर-पठानकोट हाईवे पर बाथरी के पटना मोड़ पर दिल्ली-चंबा रुट की वॉल्वो बस और एक कार मलबे की चपेट में आई है।
मलबे और पेड़ गिरने के बाद भी सभी सुरक्षित हैं। मूसलाधार बारिश के बाद होने वाले भूस्खलन से पर्यटन नगरी डलहौजी बनीखेत, जिला मुख्यालय समेत पठानकोट से पूरी तरह से कट गई है।
What's Your Reaction?






