मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के दो श्रद्धालुओं की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत 

मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के पठानकोट के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दोनों श्रद्धालुओं के शवों को भरमौर लाया जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों श्रद्धालुओं की मौत

Aug 25, 2025 - 13:01
 0  3
मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के दो श्रद्धालुओं की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    25-08-2025

मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के पठानकोट के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दोनों श्रद्धालुओं के शवों को भरमौर लाया जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक बीती रात कमल कुंड से रेस्क्यू किए गए पठानकोट के जिला सुजानपुर के अमन(18) ने  गौरीकुंड में दम तोड़ दिया। 

वहीं दूसरे श्रद्धालु पठानकोट के रोहित(18) की मौत कुगती ट्रैक पर हुई है। शव को माउंट ट्रेनिंग व एनडीआरएफ की टीम की ओर से भरमौर लाया गया। घटना की पुष्टि एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने की है। उन्होंने कहा है कि पिछले कल से ही मणिमहेश यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं से सुरक्षा की दृष्टि के मध्यनजर सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने के लिए कह दिया गया है। 

इसके अतिरिक्त पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे कलसूंई जांगी और दुर्गेठी में बंद है। इस वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप है। मणिमहेश जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील प्रशासन की ओर से की गई है। जब तक मौसम में सुधार नहीं होता है यात्रा पर अस्थायी तौर से रोक रहेगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow