चंबा के सलूणी मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में पति-पत्नी की मौतजबकि बेटा गंभीर रूप से घायल

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला चंबा के सलूणी के वांगल-मंगलेरा मार्ग पर कार के गहरी खाई में गिरने से सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल

Sep 19, 2025 - 12:05
 0  5
चंबा के सलूणी मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में पति-पत्नी की मौतजबकि बेटा गंभीर रूप से घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    19-09-2025

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला चंबा के सलूणी के वांगल-मंगलेरा मार्ग पर कार के गहरी खाई में गिरने से सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल तीन लोग सवार थे। घायल को मेडिकल कालेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद टीएमसी रैफर कर दिया गया है। 

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज चंबा की मोर्चरी में रखवा दिया है। गगलू गांव का घिसो पत्नी रजनी और बेटे मुकेश संग कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में मंदरोड़ी नाला के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी ढांक से नीचे लुढक़ गई।

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को घायलावस्था में उठाकर वाहन के जरिए उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां चिकित्सक ने घिसो और रजनी को मृत घोषित करार दे दिया। घायल मुकेश की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। 

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow