प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,प्रदेश की सड़कें व ट्रांसफार्मर ठप

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बुधवार देर रात शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की दरशाल पंचायत में बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे तकलेच बाजार के बीच बहने वाले नाले में भारी बाढ़

Aug 7, 2025 - 14:21
 0  5
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,प्रदेश की सड़कें व ट्रांसफार्मर ठप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    07-08-2025

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बुधवार देर रात शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की दरशाल पंचायत में बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे तकलेच बाजार के बीच बहने वाले नाले में भारी बाढ़ आ गई। खतरे को देखते हुए आसपास के कई घर खाली करवाए गए हैं। 

राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और फिलहाल बारिश भी रुकी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 13 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 8 और 9 अगस्त को तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और अंधड़ चलने की चेतावनी भी दी गई है। 

बीते 24 घंटों में बिलासपुर के नैना देवी क्षेत्र में सबसे अधिक 92 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा रायपुर मैदान में 81, पच्छाद में 75, बीबीएमबी में 73, ओलिंडा में 67, कांगड़ा में 62 और धर्मशाला में 42 मिमी बारिश हुई। राजधानी शिमला में गुरुवार सुबह हल्की धूप खिलने से कुछ राहत जरूर मिली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow