प्लास्टिक कचरे के सही निपटान और एकत्रीकरण को दें बढ़ावा, समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक सोमवार को यहां डीआरडीए के हॉल में आयोजित की गई। जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित

Feb 24, 2025 - 16:27
 0  6
प्लास्टिक कचरे के सही निपटान और एकत्रीकरण को दें बढ़ावा, समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     24-02-2025

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक सोमवार को यहां डीआरडीए के हॉल में आयोजित की गई। जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला के सभी 6 विकास खंडों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
  
एडीएम एवं डीआरडीए के परियोजना निदेशक राहुल चौहान ने बताया कि जिला हमीरपुर के सभी 6 विकास खंडों में एक-एक प्लास्टिक कचरा संयंत्र स्थापित किया गया है। इनमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के क्लस्टरों से प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया जा रहा है। इन संयंत्रों मंे आवश्यक प्रबंधों के लिए 96 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से अधिकांश धनराशि खर्च कर ली गई है। 

एडीएम ने सभी बीडीओ और स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आम लोगों को प्लास्टिक के कचरे के सही निपटान एवं एकत्रीकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि विकास खंड बिझड़ी से लगभग 662 किलोग्राम प्लास्टिक का कचरा एकत्रित करके विभिन्न उद्योगों को भेजा गया है। इसी तरह अन्य विकास खंडों में भी प्लास्टिक एकत्रीकरण पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।
  
जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी ने टौणी देवी बाजार में भी कूड़ा एकत्रीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि जिला के महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 316 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए धनराशि मंजूर की गई थी। इनमें से 303 शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है। 

इस अवसर पर डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने मिशन के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में सभी बीडीओ, अन्य संबंधित विभागों और मिशन के अधिकारियों ने भाग लिया।


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow