मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सियासत में गर्माहट भरने के लिए तीन दिवसीय बिलासपुर दौरे पर 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सियासत में गर्माहट भरने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर

Sep 29, 2025 - 15:22
 0  9
मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सियासत में गर्माहट भरने के लिए तीन दिवसीय बिलासपुर दौरे पर 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    29-09-2025

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सियासत में गर्माहट भरने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। बिहार में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के चलते अत्यंत व्यस्त शेड्यूल के बावजूद जेपी नड्डा अपने गृहजिला आएंगे और 30 सितंबर से तीन अक्तूबर तक नड्डा जिला बिलासपुर के प्रवास पर ही रहेंगे। 

इस दौरान वह विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली से उनके दौरे का अधिकारिक शेड्यूल जारी होगा। इस बार भी उनके आने की पूर्ण उम्मीद है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जेपी नड्डा 30 सितंबर शाम को बिलासपुर पहुंच जाएंगे और सीधे धौलरा जाएंगे जहां शारदोत्सव में आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना भी करेंगे। 

उनका रात्रि ठहराव विजयपुर स्थित नड्डा निवास में होगा। पहली अक्तूबर को नड्डा विजयपुर में ही रहेंगे और स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस बीच उनसे मिलने के लिए पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है।

दो अक्तूबर को शारदोत्सव का समापन होगा, जिसके तहत शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें जेपी नड्डा शामिल होंगे और लुहणूघाट पर पहुंचकर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम का हिस्सा भी बनेंगे। तीन अक्तूबर को एम्स बिलासपुर के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने की योजना है। 

इसके बाद दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। जैसे ही अधिकारिक शेड्यूल जारी होगा, तो उसके बाद ही असल में उनके स्थानीय कार्यक्रमों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ऐसे में जेपी नड्डा का तीन दिवसीय बिलासपुर दौरा धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जनसंपर्क और पार्टी गतिविधियों को समर्पित रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow