बंबर गोलीकांड मामले में मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और कुलदीप गिरफ्तार
पूर्व विधायक बंबर गोलीकांड मामले में पुलिस ने अब तक मामले के मुख्य आरोपी माने जा रहे सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार शाम को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 27-03-2025
पूर्व विधायक बंबर गोलीकांड मामले में पुलिस ने अब तक मामले के मुख्य आरोपी माने जा रहे सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार शाम को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपियों का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया। वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि गोलीकांड में उपयोग किए गए पिस्टल रोहतक के कुलदीप ने ही शूटरों को मुहैया कराए थे।
अभी तक पुलिस ने अधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की है कि पूरे गोलीकांड के पीछे किसका हाथ है, इसका मास्टरमाइंड कौन है। फरवरी 2024 को रेलवे के कार्यालय में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ हुई मारपीट में सौरभ पटियाल आरोपी था, लेकिन 2024 में ही जिला कोर्ट के बाहर हुए गोलीकांड में सौरभ पटियाल पीड़ित था।
इससे साफ है कि एक साल से चल रही लड़ाई ही इस गोलीकांड की असली वजह है।गोलीकांड को रचने वाला और कोई नहीं सौरभ पटियाल ही है। हालांकि पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शूटर सागर और अजय, मंजीत नड्डा, रोहित राणा, रितेश, सौरभ पटियाल, कुलदीप शामिल हैं।
सागर, अजय, कुलदीप तीनों हरियाणा के हैं। कुलदीप वही आरोपी है जिसके खिलाफ जनवरी में जाहड़ी जंगल में गोलियां चलाने का अभ्यास करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। वो तब से फरार चला था। वहीं अब गोलीकांड के बाद एसआईटी की टीम ने इसे सौरभ पटियाल के साथ गिरफ्तार किया है। अभी भी गोलीकांड के दो शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
What's Your Reaction?






