उपलब्धि : बाल विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल संगड़ाह की छात्रा वैभवी शर्मा ने जेएनवी कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा की पास
सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र शामरा पंचायत के गराड़ी गांव की वैभवी पुत्री अजय पुंडीर ने जेएनवी कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा पास की कर अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 27-03-2025
सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र शामरा पंचायत के गराड़ी गांव की वैभवी पुत्री अजय पुंडीर ने जेएनवी कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा पास की कर अपने माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया है।
बाल विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल संगड़ाह के प्रिंसिपल बाबूराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैभवी बहुत मेहनती व अनुशासित छात्रा है। वैभवी के पिता अपनी डेली नीड्स की शॉप चलाते है। वैभवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल अध्यपिका पिंकी शर्मा को दिया है।
What's Your Reaction?






