वेटरन सैनिक सन्देश कुमार का आकस्मिक निधन, वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति ने दी श्रद्धांजली

हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि हमारे वैटरन सैनिक की मुहिम जो चलाई गई थी उस पर वैटरन अपना ईमान व दायित्व बखूबी निभा रहे

Oct 21, 2024 - 19:30
Oct 21, 2024 - 20:34
 0  6
वेटरन सैनिक सन्देश कुमार का आकस्मिक निधन, वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति ने दी श्रद्धांजली

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    21-10-2024

हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि हमारे वैटरन सैनिक की मुहिम जो चलाई गई थी उस पर वैटरन अपना ईमान व दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। ये वैटरन सैनिकों के सम्मान को बढ़ाने और उनकी देश के लिए दी गई कुर्बानियों का समाज को पता चल सके कि भारतीय सेना अपने देश व मातृभूमि और तिरंगे की आन - बान - शान के लिए हर समय समर्पित रहता है। जरुरत पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान भी देता है। 

बिलासपुर के झंडूता विधानसभा चुनाव क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बड़गांव से सम्बन्ध रखने वाले भारतीय सेना से सेवानिवृत्त  हवलदार संदेश कुमार चंदेल का निधन होने से समस्त गांव शोक में डूब गया है। गौरतलब है कि स्व: हवालदार सन्देश कुमार चंदेल का जन्म वर्ष 1964 में बड़गांव में स्व: केहर सिंह चन्देल के घर में हुआ था।  उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़गांव व बरठीं से करने के पश्चात वर्ष 1985 में भारतीय सेना की 13 आर्म्ड रेजिमेंट सेवा में भर्ती हुए थे और 2006 में 22 साल की अपनी सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए थे। 

इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत दुर्गम इलाके में जैसे जम्मू कश्मीर , असम सहित अन्य  क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी। गौरतलब है कि स्व हवालदार सन्देश कुमार चंदेल जोकि कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते हुए आज इस दुनिया को अलविदा करके अपनी अंतिम यात्रा पूर्ण की तत्पश्चात उनके सुपुत्र अभय चंदेल एवं अक्षय चंदेल द्वारा मुख अग्नि दी गई। 

इस समय माहौल शोकाकुल हो गया है वे अपने पीछे अपनी धर्म पत्नी के अलावा अपने परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के द्वारा उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प माला अर्पित की। इस अवसर पर सैनिक समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर सर्वजीत सिंह , ( भारतीय जवान किस पार्टी के हमीरपुर लोकसभा अध्यक्ष ) सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह पटियाल, सूबेदार राजकुमार पटियाल , सूबेदार नानक चंद , सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह चंदेल , कैप्टन ओमप्रकाश चंदेल, हवलदार केवल सिंह चन्देल, विकास चंदेल, सूबेदार शिवकुमार भवोरिया , कैप्टन सतीश चंदेल ने पुष्प अर्पित किए। 

इस अवसर पर स्व: हवलदार सन्देश कुमार चंदेल की आत्मा की शांति के लिए समस्त जनता ने दो मिनट का मौन रख कर अपने गांव के होनहार वीर सैनिक को अन्तिम भावभीनी श्रद्धांजलि नम आंखों से अर्पित की गई तथा हवलदार सन्देश कुमार चंदेल अमर रहे अमर रहे भारत माता की जय के नारों से धरती गूंज उठी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow