रक्षा क्षेत्र के लिए नए अनुसंधान करे आईआईटी मंडी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया आह्वान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईआईटी मंडी से रक्षा के क्षेत्र में एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नए अनुसंधान करने का आह्वान किया

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 24-02-2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईआईटी मंडी से रक्षा के क्षेत्र में एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नए अनुसंधान करने का आह्वान किया है। यह आह्वान उन्होंने सोमवार को आईआईटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए किया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि आईआईटी मंडी डीआरडीओ के साथ मिलकर रक्षा के क्षेत्र में पहले से कार्य कर रहा है लेकिन हमें आईआईटी मंडी से और भी उम्मीदें हैं क्योंकि ये दिल मांगे मोर। राजनाथ सिंह ने कहा कि एआई तकनीक से रक्षा क्षेत्र के लिए नए कार्य करने की जरूरत है ताकि डिफेंस सेक्टर को और ज्यादा मजबूत किया जा सके।
राजनाथ सिंह ने कहा कि एक समय ऐसा था जब रक्षा संबंधी 70 प्रतिशत सामग्री को बाहर से खरीदकर लाना पड़ता था लेकिन आज समय यह है कि 70 प्रतिशत रक्षा सामग्री देश में ही तैयार हो रही है। यह हमारे के लिए गर्व की बात है कि अब देश की रक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री यहीं के लोगों के हाथों से बन रही है।
उन्होंने बताया कि अब देश से रक्षा सामग्री का निर्यात भी शुरू कर दिया गया है। 2023-24 में 23 हजार करोड़ की सामग्री का निर्यात किया गया था जबकि 2029 तक इस लक्ष्य को बढ़ाकर 50 हजार करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस मौके पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सीएम के प्रधान सलाहकर गोेकुल बुटेल, द्रंग से भाजपा के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, आईआईटी के बीओजी के प्रमुख कर्नल ढिल्लों और डायरेक्टर प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। समारोह के अंत में राजनाथ सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
What's Your Reaction?






