प्रदेश के किन्नौर में बन रही सरकार की शौंगटोंग बिजली परियोजना से बिजली को बाहर निकालने की बड़ी चुनौती

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बन रही सरकारी की शौंगटोंग बिजली परियोजना से बिजली को बाहर निकालने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। यहां पर अभी तक ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा हो जाना चाहिए

Feb 24, 2025 - 16:44
Feb 24, 2025 - 17:21
 0  12
प्रदेश के किन्नौर में बन रही सरकार की शौंगटोंग बिजली परियोजना से बिजली को बाहर निकालने की बड़ी चुनौती

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    24-02-2025

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बन रही सरकारी की शौंगटोंग बिजली परियोजना से बिजली को बाहर निकालने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। यहां पर अभी तक ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा हो जाना चाहिए था, मगर हैरानी है कि अब तक काम शुरू ही नहीं हुआ। इस पर काम किया भी जाएगा, यह भी तय नहीं है। 

इसको लेकर अधिकारियों में कशमकश चल रही है और ऊर्जा सचिव ने दो एजेंसियों के अफसरों के साथ इस पर चर्चा की है। सूत्रों के अनुसार शौंगटोंग बिजली परियोजना के निर्माण का टारगेट अगले साल 2026 का रखा गया है। यह प्रोजेक्ट पहले ही देरी से बन रहा है, मगर इस पर अब समस्या यहां की उत्पादित बिजली को बाहर निकालने की है। 

जिसके लिए बड़ी ट्रांसमिशन लाइन की जरूरत है। बताया जाता है कि केंद्र सरकार की सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी को यह काम करना था, मगर अभी तक उसने इस पर काम शुरू नहीं किया है। प्रदेश के ऊर्जा सचिव राकेश कंवर ने दो दिन पहले इस मामले को लेकर प्रदेश पावर कारपोरेशन, और प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ बातचीत की है। 

इस दौरान ट्रांसमिशन कारपोरेशन ने बताया है कि उसके पास जो लाइन है, उससे कुछ हद तक काम चल सकता है, लेकिन इसे भी सुदृढ़ करना होगा। यह केवल अंतरिम अरेंजमेंट हो सकता है, मगर 450 मेगावाट रोजाना की बिजली को बाहर निकालने के लिए नई और बड़ी ट्रांसमिशन की जरूरत है। लिहाजा अब तय किया गया है कि केंद्रीय एजेंसी के साथ बातचीत की जाए। 

अभी जो पहले से यहां परियोजनाएं हैं, उनकी ट्रांसमिशन लाइन का अंतरिम रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है, मगर यह काफी नहीं होगा। शौंगटोंग परियोजना पहले से ही देरी से तैयार हो रही है। बाह्य वित्त एजेंसी के माध्यम से इसके लिए लोन लिया गया है और प्रोजेक्ट में देरी से लोन का ब्याज भी लगातार बढ़ रहा है। यह पैसा पावर कारपोरेशन को चुकता करना है। ऐसे में शौंगटोंग परियोजना उसके लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow