सिंचाई योजना कैहड़ का निर्माण कार्य शुरू,58.93 हेक्टेयर क्षेत्र होगा सिंचित, 148 परिवारों को मिलेगा लाभ

जायका चरण–2 के अंतर्गत मंडी जिले में बहाव सिंचाई योजना कैहड़ के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। योजना का निर्माण कार्य कृषक विकास संघ कैहड़ के सदस्यों तथा ग्राम पंचायत कैहड़ के प्रधान एच. आर. वर्मा की उपस्थिति में ठेकेदार रमन मनकोटिया को सौंपा गया

Jan 12, 2026 - 18:50
Jan 12, 2026 - 19:21
 0  2
सिंचाई योजना कैहड़ का निर्माण कार्य शुरू,58.93 हेक्टेयर क्षेत्र होगा सिंचित, 148 परिवारों को मिलेगा लाभ

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   12-01-2026

जायका चरण–2 के अंतर्गत मंडी जिले में बहाव सिंचाई योजना कैहड़ के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। योजना का निर्माण कार्य कृषक विकास संघ कैहड़ के सदस्यों तथा ग्राम पंचायत कैहड़ के प्रधान एच. आर. वर्मा की उपस्थिति में ठेकेदार रमन मनकोटिया को सौंपा गया। 

योजना के पूर्ण होने पर 58.93 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के लगभग 148 परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादन को मजबूती मिलेगी। 

ठेकेदार रमन मनकोटिया ने खण्ड परियोजना प्रबंधक मंडी डाॅ. राजेश जसवाल को आश्वस्त किया कि सिंचाई योजना का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में, तय मानकों के अनुरूप और पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। 

इस दौरान ठेकेदार द्वारा योजना की निर्माण अनुसूची कृषक विकास संघ की उपस्थिति में खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी को सौंपी गई। कार्यक्रम में निर्माण अभियंता शैलेन्द्र कुमार, कृषक विकास संघ कैहड़ के प्रधान टकेन्द्र सिंह सहित संघ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow