लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर विधायक हरीश जनारथा ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि की अर्पित  

श के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन लाला लाजपत राय ने भारत को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी

Nov 17, 2025 - 12:35
 0  3
लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर विधायक हरीश जनारथा ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि की अर्पित  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-11-2025

देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन लाला लाजपत राय ने भारत को अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के मौके पर शिमला स्थित उनकी प्रतिमा पर शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और देश के लिए उनके योगदान को याद किया।

इस मौके पर हरीश जनारथा ने कहा कि लाला लाजपत राय को शेरे ए पंजाब के नाम से भी जाना जाता है वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे साहसी, निडर और प्रेरणादायी नेताओं में से एक थे। उनके विचारों में ऐसा जोश और देशभक्ति भरी होती थी, जो आज भी युवाओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास भर देती है।

वहीं इस दौरान विधायक ने नगर निगम और व्यापारियों के बीच अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद पर कहा कि आज दोनों पक्षों के साथ बैठक कर समस्या का हल निकाला जाएगा। व्यापारियों से आग्रह किया जाएगा कि वे ओवरहैंगिंग न करें और हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करें। 

नगर निगम से भी अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा जाएगा। सभी मुद्दों पर सहमति से आगे बढ़ेंगे ताकि किसी का नुकसान भी न हो। सरकार ने वेंडिंग जॉन भी शीघ्र बनाने के आदेश दे दिए हैं ताकि शहर में भीड़भाड़ कम हो और लाइसेंस होल्डर ही दुकानें लगाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow