शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में धार्मिक पर्यटन विकास को 100 करोड़ की महत्त्वाकांक्षी परियोजना तैयार 

शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में धार्मिक पर्यटन विकास को 100 करोड़ की महत्त्वाकांक्षी परियोजना तैयार की गई है। इसके तहत पूरे मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। परिसर व पूरे एरिया को जगमग करने के लिए सोलर लाइट्स से लैस किया जाएगा

Oct 26, 2025 - 13:28
 0  3
शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में धार्मिक पर्यटन विकास को 100 करोड़ की महत्त्वाकांक्षी परियोजना तैयार 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर   26-10-2025

शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में धार्मिक पर्यटन विकास को 100 करोड़ की महत्त्वाकांक्षी परियोजना तैयार की गई है। इसके तहत पूरे मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। परिसर व पूरे एरिया को जगमग करने के लिए सोलर लाइट्स से लैस किया जाएगा, जिसके लिए पहले चरण के टेंडर जारी किए जा चुके हैं। 

मंदिर एरिया के चौड़ीकरण के तहत आधुनिक काउंटिंग कक्ष और आरती हॉल के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया है। श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े कृपाली कुंड का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसमें नई मूर्तियों की स्थापना और प्रकाश व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जाएगा। कोलांबाला टोबा क्षेत्र में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग स्नानघर बनाए जाएंगे।

इसके अलावा गुफा के समीप स्थित स्टेडियम का पुनर्विकास किया जाएगा। मंदिर न्यास के आयुक्त एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं एसडीएम नयनादेवी की मौजूदगी में योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र स्थापित किया है। 

इसके तहत पंजाब सीमा (टोबा) से लेकर मंदिर परिसर तक 150 कैमरे लगाए हैं। मंदिर में भक्तों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 2000 श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा के लिए एक विशाल हॉल का निर्माण किया है। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट के तहत संचालित मातृआंचल एवं मातृ शरण भवनों में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बु

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow