हिम भोग ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध करवाने के लिए मल्टिनेशनल ऑनलाइन साइट के साथ एमओयू होगा साइन
प्राकृतिक खेती के सहारे सरकार मक्की और गेहंू के आटे का भोग लगाकर ग्लोबल बाजार को गुलजार करने जा रही है। इसके तहत विश्व के किसी भी कोने से हिमाचली आटे की खरीद की जा सकेगी
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 26-10-2025
प्राकृतिक खेती के सहारे सरकार मक्की और गेहंू के आटे का भोग लगाकर ग्लोबल बाजार को गुलजार करने जा रही है। इसके तहत विश्व के किसी भी कोने से हिमाचली आटे की खरीद की जा सकेगी। हिम भोग ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध करवाने के लिए दो मल्टिनेशनल ऑनलाइन साइट के साथ एमओयू करने की तैयारी चल रही है।
यह एमओयू आत्मा के राज्य परियोजना निदेशक आईएएस हेमिस नेगी और शॉपिंग साइट के पदाधिकारियों के बीच होगा। इसके बाद ग्लोबल बाजार में हिमाचल के खेतों में प्राकृतिक रूप से पैदा किए जा रहे गेहंू, मक्की, जौ और हल्दी के उत्पाद उपलब्ध हो जाएंगे। स्टेट प्रोजेक्ट्स इंपलिमेंटेशन यूनिट के तहत ऑनलाइन मार्केटिंग सैल का गठन किया जाना है।
प्रदेश में सात फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियां बनाई गई हैं, जो उत्पादों के विपणन और मार्केट लिंकेज में सहयोग कर रही हैं। ऑनलाइन प्लेटफार्म फिल्पकार्ट और ओएनडीसी पर भी प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री को लेकर कार्य किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती से उगाई गई फसलों के लिए देश में सबसे ऊंचा एमएसपी तय किया है। मक्का 40 रुपए प्रति किलोग्राम, गेहूं पर 60 रुपए, कच्ची हल्दी 90 रुपए और जौ 60 रुपए प्रति किलोग्राम का समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है।
What's Your Reaction?