पंजाब में जोगिंद्रनगर की 22 वर्षीय निशा की संदिग्ध हालात में मौत पर पिता हंसराज सोनी ने किए कई खुलासे
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 23-01-2025
पंजाब में जोगिंद्रनगर की निशा (22) की संदिग्ध हालात में हुई मौत पर पिता हंसराज सोनी ने कई खुलासे किए हैं। पिता ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी ने पहले दो घंटे तक बेटी को मोबाइल फोन पर धमकाया और फिर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव को पटियाला के समीप नहर में फेंक दिया।
बेटी के आभूषण तक छीन लिए गए। मोबाइल फोन को भी तोड़कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। वीरवार को मच्छयाल स्थित मोक्ष धाम में शव का अंतिम संस्कार हुआ। बेटी को खोने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेटी की निर्मम हत्या से स्तब्ध पिता ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया। जब उन्होंने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज बुलंद की तो पुलिस के उच्चाधिकारी हरकत में आए। निशा की बहन रितू के मुताबिक मोबाइल फोन पर उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी गई थी। कुछ ही घंटों के बाद बहन का शव नहर में बरामद हुआ तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई।
20 जनवरी को वह अपनी बहन निशा के साथ कार में चंडीगढ़ जा रही थी, तभी उनकी बहन को कॉल कर वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। वीरवार को पिता हंसराज सोनी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बेटी को मौत के घाट उतारने के लिए कुछ अन्य लोगों की भी मिलीभगत की आशंका जताई है।
हत्यारोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग उठाई है। कहा कि साजिश के तहत पंजाब पुलिस के एक जवान ने पहले दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया।
चंडीगढ़ में एयर होस्टेस का प्रशिक्षण ले रही जोगिंद्रनगर की निशा 20 जनवरी को अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। रोपड़ के समीप हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव नहर में फेंक दिया था। 21 जनवरी को पटियाला के समीप निशा का शव बरामद हुआ। परिजनों ने जोगिंद्रनगर पहुंचकर प्रदेश सरकार, पुलिस अधीक्षक मंडी से बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने की भी मांग उठाई है।
What's Your Reaction?