जनवादी महिला समिति ने प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने सिरमौर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में लिंग संवेदनशील कमेटीयों को गठित की मांग की। महिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नाहन में डीसी सिरमौर और ASP सिरमौर से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा

Jan 23, 2025 - 19:33
 0  12
जनवादी महिला समिति ने प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर जताई  चिंता

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने डीसी और ASP को सोपा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     23-01-2025

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने सिरमौर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में लिंग संवेदनशील कमेटीयों को गठित की मांग की। महिला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नाहन में डीसी सिरमौर और ASP सिरमौर से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है।

जनवादी महिला समिति ने प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश और सिरमौर जिला में महिला हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो बेहद चिंतनीय विषय है।

महिला समिति ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में लिंग संवेदनशील कमेटीयों का गठन कर उन्हें जल्द से जल्द सक्रिय किया जाए साथ ही उनकी मोनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि महिला हिंसा के मामलों में रोक सके।

महिला समिति ने नाहन में निजी शिक्षण संस्थान की महिला कर्मचारी के साथ हाल में आए छेड़खानी मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि पहले भी इस संस्थान में इस तरह के मामले सामने आए हैं जिन्हें उजागर नहीं होने दिया गया। उन्होंने मांग की है कि कमेटी का गठन कर संस्थान में सभी बच्चों की काउंसलिंग होनी चाहिए ताकि सारे तथ्य उजागर हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow