साल भर से बूंद-बूंद को तरसे पांवटा क्षेत्र के पागर गांव के ग्रामीणों,चक्का जाम की दी चेतावनी
साल भर से पानी की बूंद-बूंद को तरसे सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के गांव पागर के ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग व Administration को 2 दिन का ultimatum देते हुए चक्का जाम की चेतावनी

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 18-11-2024
साल भर से पानी की बूंद-बूंद को तरसे सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के गांव पागर के ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग व Administration को 2 दिन का ultimatum देते हुए चक्का जाम की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों के अनुसार सितंबर 2023 से पेयजल आपूर्ति ठप्प होने की शिकायत वह विभाग के ExEn व SDO के अलावा CM Helpline व Industries Minister हर्षवर्धन चौहान तथा MLA सुखराम चौधरी से भी कर चुके हैं।
बावजूद इसके एसडीओ व जेई लाइन देखने तक नहीं पहुंचे। साधन संपन्न लोग जहां टैंकरr से पानी खरीद रहे हैं ,वहीं गरीब लोग करीब 3 KM दूर गिरी रिवर से पानी ढोने को मजबूर हैं।
What's Your Reaction?






