24 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलेगा शिमला विंटर कार्निवल,नगर निगम ने शुरू की तैयारी.

शिमला में पिछले वर्ष पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया था जो सात दिन तक चला था जिससे पर्यटन कारोबार को चार चाँद लगे थे इसलिए इस बार इसे 10 दिनों का किया जा रहा है ताकि पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिले

Nov 18, 2024 - 14:31
 0  12
24 दिसम्बर से 2 जनवरी तक चलेगा शिमला विंटर कार्निवल,नगर निगम ने शुरू की तैयारी.

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     18-11-2024

शिमला में पिछले वर्ष पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया था जो सात दिन तक चला था जिससे पर्यटन कारोबार को चार चाँद लगे थे इसलिए इस बार इसे 10 दिनों का किया जा रहा है ताकि पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिले और देश विदेश से लाखों पर्यटक जो शिमला पहुंचते है उन्हें हिमाचल की संस्कृति का पता चले। 

इस दृष्टि से शिमला के मेयर ने एसपी DC व अन्य अधिकारियो के साथ बैठक की जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी। नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि लोगों और सैलानियों में कार्निवल को लेकर पिछले साल काफी उत्साह दिखा था। इसलिए इस बार भी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जिसे अब 7 दिन के बजाय 10 दिन मनाया जाएगा। 

इसके आयोजन से शहर के कारोबार को भी नई रफ्तार मिलेगी . इस बार क्या नए आयोजन किये जा सकते है इसको लेकर अधिकारी  योजना बना रहे है पूरे दस दिन के कार्यक्रमों की योजना तैयार कर जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मंजूरी ली जाएगी।
 
महापौर ने कहा कि जल्द ही एक और बैठक कर कार्निवल की तैयारियों, कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी। नगर निगम इस बार कार्निवल के उपलक्ष्य पर एक सोविनियर भी प्रकाशित करने जा रहा है। इसमें शिमला शहर के इतिहास, नगर निगम के प्रतिनिधियों के बारे में आम जनता को जानकारी मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow